भोपाल: पानी की पाइपलाइन पर 'मौत का रेस्टोरेंट', नगर निगम की बड़ी चूक! पानी की मुख्य पाइपलाइन के ऊपर बना रेस्टोरेंट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
भोपाल: पानी की पाइपलाइन पर 'मौत का रेस्टोरेंट', नगर निगम की बड़ी चूक! पानी की मुख्य पाइपलाइन के ऊपर बना रेस्टोरेंट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा* * भोपाल: शिकायतकर्ता शिवम सक्सेना के अनुसार कोहेफिजा इलाके में स्थित चाय लीला रेस्टोरेंट के नीचे से गुजर रही महत्वपूर्ण पानी की पाइपलाइनों पर अवैध निर्माण को लेकर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह मामला वार्ड नंबर 08, खसरा क्रमांक 92/3, ग्राम कोहेफिजा में स्थित एक भूखंड से जुड़ा है, जहाँ नगर निगम भोपाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर रेस्टोरेंट के निर्माण की अनुमति दी है। क्या है पूरा मामला? शिकायतकर्ता शिवम सक्सेना के अनुसार इस भूखंड के नीचे से कर्बला पंप हाउस की 18 इंच की एक और 12-12 इंच की दो पाइपलाइनें गुजरती हैं, जो ईदगाह फिल्टर प्लांट को जाती हैं। यहीं से पूरे शहर को पानी की सप्लाई होती है। इन महत्वपूर्ण पाइपलाइनों के ऊपर रेस्टोरेंट का संचालन होने से यहाँ लगातार लोगों का आना-जाना रहेगा। रेस्टोरेंट के किचन से निकलने वाली गर्मी के कारण जमीन के नीचे के तापमान में बदलाव हो सकता है, जिससे पाइपलाइनों के फटने या लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मामले की शिकायत एस.डी.एम बैरागढ वृत्त भोपाल में की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विशेषज्ञों की चेतावनी नगर निगम की जल कार्य शाखा के पूर्व अधीक्षक यंत्री ने बताया कि इन पाइपलाइनों में पानी का दबाव इतना अधिक होता है कि अगर ये फटती हैं तो पानी की धार 300 से 350 फीट ऊपर तक जा सकती है। इसकी चपेट में आने से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाइपलाइन फटने के मुख्य कारणों में निर्माण के कारण दबाव में बदलाव, तापमान में उतार-चढ़ाव, या खुदाई के दौरान होने वाली क्षति शामिल है। रेस्टोरेंट जैसी गतिविधियों से पाइपलाइन पर अतिरिक्त दबाव बन सकता है, जिससे वे कभी भी फट सकती हैं। जनहानि का बड़ा जोखिम इस अवैध निर्माण से शहर की पानी सप्लाई बाधित होने के साथ-साथ किसी बड़ी जनहानि की आशंका भी बनी हुई है। नगर निगम की इस लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
5/8/20241 min read
जनता की आवाज़